BJP भाजपा नेत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जाति पर क्या गलत कह गई

मचा बवाल, देखिए वीडियो…

सारंगढ़-बिलाईगढ़. BJP जिले में इन दिनों वायरल वीडियो का दौर जारी है। भड़काऊ और अमर्यादित टिप्पणी पर शिकायतों के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इसी बीच भाजपा नेत्री का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वह समाज पर जातिगत टिप्पणी करते दिख रहीं। BJP सारंगढ़ जनपद पंचायत के कर्मचारी नारद कुर्रे ने भाजपा नेत्री हेम कुंवर नायक पर जातिगत गाली गलौच देने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। BJP वहीं महिला नेत्री ने FIR को गलत ठहराते हुए कहा, बिना जांच एकतरफा कार्रवाई की जा रही, जो बिल्कुल गलत है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर से गलत व्यवहार

BJP दरअसल महिला नेत्री हेम कुंवर नायक का कहना है कि वह क्षेत्रवासियों के राशन कार्ड से संबंधित काम के लिए शुक्रवार को जनपद पंचायत पहुंची थी। राशन कार्ड संबंधित जानकारी मांगे जाने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर नारद ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हाथ उठाने की कोशिश की  साथ ही उन्हें गाली देने के लिए उकसाते हुए वीडियो बनाया गया। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उससे सब कुछ स्पष्ट है। BJP बावजूद बिना जांच एकतरफा कार्रवाई की गई है, जो बिल्कुल गलत है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश