Bird flu in CG: छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू से मचा हड़कंप, नष्ट किए गए 35 हजार अंडे और चूजे, इन 2 जिलों में अलर्ट जारी

रायपुर। भीषण गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की एंट्री ने हड़कंप मचा दिया है। लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले मेें बर्ड फ्लू की पुष्टि हो जाने से प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर के प्रेमाबाग स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में 12 मुर्गियों में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) की पुष्टि हुई। इसके बाद पोल्ट्री फार्म में 19 हजार से ज्यादा अंडे, करीब 10 हजार चूजे नष्ट किए गए। इसके अलावा 2 हजार 487 मुर्गियां और 2 हजार 448 बटेरों को भी मारा गया है। इधर सूरजपुर और सरगुजा जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है।

जांच के लिए भेजे सैंपल

Bird flu in CG: वहीं भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज से ये रिपोर्ट मिली हैै। इसके बाद कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने सोमवार को आपातकालीन बैठक बुलाई। उन्होंने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने एक किलोमीटर तक के क्षेत्र को इंफेक्टेड जोन घोषित किया है। वहीं 10 किलोमीटर के क्षेत्र को सर्विलांस जोन पर रखा गया है। इस क्षेत्र में मुर्गे-मुर्गियों और अंडों की बिक्री को बैन किया गया है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल