CG Prime News@बिलासपुर. Bilaspur Train Accident: Five people died in a train accident in Bilaspur, Chhattisgarh, helpline number released Railway छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा हुआ है। मंगलवार को गेंवरा रोड पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हो गई। जिससे पैसेंजर ट्रेन में सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई। बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार देर शाम मीडिया को बताया कि अभी तक 5 लोगों का शव मिला है। रेस्क्यू अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। वहीं चार से पांच लोग अभी क्षतिग्रस्त डिब्बे में फंसे हुए हैं। हादसे में घायल यात्रियों को बिलासपुर अपोलो और सिम्स अस्पताल में ले जाया गया है। इधर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से घटना की जानकारी ली है।
Bilaspur Train Accident: कलेक्टर ने की 5 मौत की पुष्टि, Railway ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर, लोको पायलट के फंसे होने की आशंका
CM ने हादसे पर जताया दु:ख
रायगढ़ से बिलासपुर आ रही गेंवरा रोड मेमू पैसेंजर ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu dev sai) ने दु:ख जताया है। वे लगातार वीडियो कॉल पर बिलासपुर कलेक्टर और एसपी से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। इधर रेल प्रशासन ने हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 5-5 लाख और सामान्य घायल लोगों को 1-1 लाख देने का ऐलान किया है। बिलासपुर में हुए ट्रेन दुर्घटना के कारण मुंबई-हावड़ा रेल रूट पूरी तरह बाधित हो गया है। हादसे वाली जगह पर युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान जारी है। घायलों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल है।
Bilaspur Train Accident: कलेक्टर ने की 5 मौत की पुष्टि, Railway ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर, लोको पायलट के फंसे होने की आशंका
ट्रेनों का रूट बदला गया
इधर रेलवे ने साउथ बिहार का रूट बदल दिया है। वहीं विशाखापट्टन एक्सप्रेस का रूट चेंज किया गया है। इतवारी एक्सप्रेस रद्द की गई। रायगढ़ बिलासपुर मेमू सक्ति में रोकी गई है। मुंबई एलटीटी खरसिया में रोकी गई। हीराकुंड एक्सप्रेस को रोका गया।
रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
बिलासपुर-7777857335, 7869953330
कोरबा-7869953330
रायगढ़-9752485600
जांजगारी-8085956528
पेंड्रा रोड- 8294730162
बतां दें कि मंगलवार को हादसा बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल खदान इलाके में हुआ। इस रेल हादसे में 25 से 30 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल एसडीआरएफ, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपेरशन में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट और को पायलट के इंजन में फंसे होने की आशंका जताई गई है। वहीं ट्रेन के गार्ड को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है।
महिला रिजर्व बोगी को सबसे ज्यादा नुकसान
मालगाड़ी से टक्कर के बाद गेंवरा रोड मेमू पैसेंजर के इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं सबसे ज्यादा नुकसान महिला रिजर्व बोगी को हुआ है। यहा डिब्बा पूरी तरह यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था।
पहले से ट्रेक पर खड़ी थी मालगाड़ी
मिली जानकारी के अनुसार पटरी पर पहले से कोयला लदी हुई मालगाड़ी खड़ी हुई थी। उसी ट्रेक पर पीछे से पैसेंजर ट्रेन आकर टकरा गई। जिसके बाद मदद के लिए चीख पुकार मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एक मासूम को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है। रेस्क्यू टीमों ने अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित निकाला है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों का ट्रेन अंदर ही इलाज चल रहा है।