धमधा में अवैध शराब पर पुलिस का शिकंजा
धमधा। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत धमधा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 11 जनवरी 2026 को धमधा क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब बिक्री में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान कुल 89 पौवा देशी शराब और अवैध बिक्री से प्राप्त 11,250 रुपये नकद जब्त किए गए हैं।
ग्राम दारगांव में पहली कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम दारगांव बिरोदा रोड किनारे अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और झूनउ निर्मलकर (50 वर्ष), निवासी ग्राम दारगांव को रंगे हाथों शराब बेचते हुए पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 29 पौवा देशी शराब (कीमत 2,900 रुपये) और बिक्री की नकदी 300 रुपये जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ थाना धमधा में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
रघुनाथ होटल के पास दूसरा मामला
इसी क्रम में रघुनाथ होटल, धमधा के पास रोड किनारे संदिग्ध यशवंत यादव (34 वर्ष), निवासी ग्राम दारगांव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से 30 पौवा देशी शराब (कीमत 3,000 रुपये) और बिक्री की नकदी 700 रुपये बरामद की गई। आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
मोहलई तिराहा पर संयुक्त कार्रवाई
तीसरी कार्रवाई गोबरा दारगांव मुख्य मार्ग स्थित मोहलई तिराहा पर की गई, जहां रामायण यादव (42 वर्ष) और रामचन्द्र यादव (36 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम दारगांव को अवैध शराब बेचते पकड़ा गया। आरोपियों से 30 पौवा देशी शराब (कीमत 3,000 रुपये) और 1,350 रुपये नकद जब्त किए गए।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत लगातार निगरानी की जा रही है।