CG Prime News@राजनांदगांव. Rajnandgaon, Bilaspur district court receives bomb threat छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और राजनांदगांव जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुरुवार को धमकी भरा ई-मेल आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। तुरंत राजनांदगांव जिला न्यायालय को परिसर सील कर दिया गया है। वहीं डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता फिलहाल कोर्ट परिसर में जांच कर रही है।
Big News: राजनांदगांव, बिलासपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाली कराया परिसर
जज के आईडी (Mail ID) पर आया धमकी भरा मेल
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता को आधिकारिक ई-मेल आईडी पर अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भेजी थी। धमकी भरा मेल मिलते ही पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जिला न्यायालय परिसर को तुरंत खाली कराया गया।
कोर्ट परिसर कराया गया खाली
पुलिस ने कोर्ट परिसर से सभी जजों, वकीलों, न्यायालय कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आने-जाने वाले रास्तों पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है। जिससे जीई रोड पर काफी भीड़ जमा हो गई है।
दुर्ग कोर्ट में भी जांच जारी
वहीं ऐहतियातन दुर्ग, रायपुर और धमतरी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी बम स्क्वायड और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंची हैं। हर मंजिल में जांच हो रही है। परिसर में घूम रहे अनजान लोगों से पूछताछ की जा रही है।
धमकी भरे मेल की जांच जारी
जानकारी के मुताबिक, न्यायालय परिसर को RDX से उड़ाने की बात कही गई। जिसके लिए गुरुवार सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर मेल आया। दोपहर 2:35 बजे तक का समय दिया गया था। यह मेल एक इंटरनेशनल नंबर (VPN) का इस्तेमाल कर भेजा गया है। जिससे भेजने वाले की पहचान छुपाने की कोशिश की गई है। मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।