Big News: CG शराब घोटाला केस, कोर्ट ने ढेबर, अरविंद और त्रिपाठी को रिमांड में भेजा, सौम्या को नहीं मिली जमानत

शराब घोटाला केस कोर्ट ने ढेबर, अरविंद और त्रिपाठी को रिमांड में भेजा, सौम्या को नहीं मिली जमानत

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में शुक्रवार को बड़ा अपडेट आया है। रायपुर जिला कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और आबकारी विभाग के पूर्व सचिव अरूणपति त्रिपाठी को 18 अप्रैल तक रिमांड ेमें भेज दिया है। ACB EOW ने तीनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगा था। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।

एएसआई की जमानत याचिका खारिज
इधर बहुचर्चित कोयला घोटाला केस में पूर्व सीएम उपमुख्य सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को लेकर कोर्ट ने 16 अप्रैल तक फैसला सुरक्षित रखा है। इसके अलावा महादेव सट्टा एप केस में जेल में बंद निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया है।

70 लोग अभियुक्त
शराब घोटाला मामले में सरकार ने नए सिरे से जांच शुरू की है। एसीबी और ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज किया है। एफआईआर में गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई निवासी और छत्तीसगढ़ के अबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव और छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड (सीएसएमसीएल) के एमडी अरुणपति त्रिपाठी समेत 70 लोगों को अभियुक्त बनाया था। इसी मामले में अरुणपति त्रिपाठी फरार चल रहे थे। जिन्हें गुरुवार को गोपालगंज की पुलिस ने भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव से गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ की एसीबी पुलिस को सौंप दिया था।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश