Big News: दुर्ग जिले में प्रवर्तन एजेंसी ने जब्त किए साढ़े 7 करोड़ की नकदी, चुनाव में खपाने की थी तैयारी, सोना-चांदी और शराब भी शामिल

Big News: दुर्ग जिले में प्रवर्तन एजेंसी ने जब्त किए साढ़े 7 करोड़ की नकदी, चुनाव में खपाने की थी तैयारी, सोना-चांदी और शराब भी शािमल

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चुनाव संबंधित अवैध व्यय को रोकने बनाई गई टीम ने साढ़े 7 करोड़ से ज्यादा की नकदी, सोना-चांदी और शराब जब्त किया है। जिसमें 3,83,15,000 रुपए (तीन करोड़ तिरासी लाख पन्द्रह हजार रुपए) की शराब, नशीला पदार्थ, सोना-चांदी सहित अन्य सामान शामिल है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर बजरंग दुबे ने गुरुवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव अंतर्गत दुर्ग जिले में चुनाव से संबंधित अवैध व्यय को रोकने के लिए पुलिस विभाग, आयकर विभाग, केंद्रीय/राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग, आबकारी विभाग, उत्पाद शुल्क विभाग, रेलवे पुलिस बल आदि प्रवर्तन एजेंसियां कार्यरत है। इसके अलावा विधानसभावार 66 उडऩदस्ते और 66 स्थैतिक निगरानी टीमें गठित की गई हैं।

जिले की सीमाओं पर जांच
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर ने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से उडऩदस्ता दल (एफएसटी) प्रत्येक विधानसभा के लिए 3 शिफ्टों में 9 टीमों में काम कर रही है। प्रत्येक टीम में 1 मजिस्ट्रेट, 1 पुलिस अधिकारी, 1 सहायक और 1 वीडियोग्राफर शामिल है। विधानसभावार 66 स्थैतिक निगरानी टीमों के लिए 22 चेक पोस्ट चिन्हित किए गए हैं। 3 शिफ्टों में ड्यूटी ली जा रही है। इनकी ड्यूटी 12 अप्रैल से ली जा रही है। इसके पूर्व 2 अप्रैल से स्थैतिक निगरानी दल की 5 टीमों से जिला बालोद और जिला राजनांदगांव की सीमा पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच का कार्य लिया जा रहा है।

शराब और आभूषण भी जब्त
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दुर्ग जिले में अब तक 3,76,10,000 (तीन करोड़ छिहत्तर लाख दस हजार रुपए) नकद और 3,83,15,000 रुपए (तीन करोड़ तिरासी लाख पन्द्रह हजार रुपए) की शराब, नशीला पदार्थ, सोना-चांदी आदि सामान जब्त किया गया है। ये सभी टीमें सामान्य पर्यवेक्षक एसबी शेट्टेनवार (आईएएस) और श्रीकेश लाठकर (आईएएस), पुलिस पर्यवेक्षक अनुपम शर्मा (आईपीएस), चुनाव व्यय पर्यवेक्षक प्रसन्ना वी. पट्टनशेट्टी (आईआरएस), कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी (आईएएस), पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला (आईपीएस) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार