Big News: छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर FIR, हेड मास्टर ने सुसाइड नोट में लिखा मेरी मौत के लिए जिम्मेदार, जांच में जुटी पुलिस

Big News: छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर FIR, हेडमास्टर ने सुसाइड नोट में लिखा मेरी मौत के लिए जिम्मेदार, जांच में जुटी पुलिस

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बालोद. दुर्ग संभाग के बालोद जिले में पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर पर एफआईआर दर्ज हुई है। दरअसल एक हेड मास्टर के सुसाइड नोट के आधार पर पूर्व वन मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन हेडमास्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में मौत का जिम्मेदार चार लोगों को ठहराया था। जिसमें पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर समेत हरेंद्र नेताम, प्रदीप ठाकुर, मदार खान का नाम शामिल है।

सुसाइड नोट में लिखा लाखों रुपए की ठगी की
मृतक देवेंद्र कुमार ठाकुर (57) डौंडी ब्लॉक के ग्राम ओडग़ांव के प्राथमिक शाला में पदस्थ थे। घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। देवेंद्र ठाकुर की पत्नी भी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और घटना के समय वे भी स्कूल में थीं। हेड मास्टर ने मरने से पहले सुसाइड नोट में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने की बात लिखी है। इसी के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

सुसाइड नोट के आधार पर FIR
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी के मुताबिक सुसाइड नोट के आधार पर डौंडी थाने में बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं इसी मामले में अन्य 3 लोगों के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है। मामले में 40 से ज्यादा लोगों से 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा का ठगी करने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच में बालोद पुलिस जुटी हुई है।

रिश्तेदारों से नौकरी के नाम पर लिए थे पैसे
मृतक हेडमास्टर ने अलग-अलग विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्तेदारों के साथ कई लोगों से लाखों रुपए लेकर पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर सहित चार अन्य को दिया था। नौकरी नहीं लगी और पैसे भी वापस नहीं किए गए। परेशान होकर हेडमास्टर ने फांसी लगा ली थी। सुसाइड नोट में लिखा है कि नौकरी दिलाने के नाम से पैसे लिए गए और काम नहीं होने पर पैसे वापस नहीं कर रहे हैं। मेरी मौत के बाद पैसा दिलाने का प्रयास लीला राम कोर्राम करेंगे और न्याय दिलाएंगे।Ó

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश