Big News: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में IT का बड़ा छापा, जमीन और रियल एस्टेट कारोबारियों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप

Big News: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में IT का बड़ा छापा, जमीन और रियल एस्टेट कारोबारियों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. लोकसभा चुनाव (Lok sabha chunav 2024) से ठीक पहले छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Raid in Chhattisgarh) ने बड़ा छापा मारा है। गुरुवार सुबह से ही आईटी की टीम राजधानी रायपुर और राजनांदगांव पहुंच गई। इन दोनों शहरों में जमीन और रियल एस्टेट के कारोबारियों के यहां छापा मारा गया है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के रियल एस्टेट कारोबारी चंदू अग्रवाल उर्फ चंदू दाऊ के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम जांच कर रही है। वहीं राजनांदगांव में जमीन कारोबारी संजय शर्मा के ठिकानों पर आईटी ने छापा मारा है।

कारोबारी के घर भी मारा छापा

रायपुर के कटोरा तालाब, अमलीडीह, देवेंद्र नगर में टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। फाइनेंस कारोबारी प्रकाश लुनिया के ठिकानों पर भी आईटी की कार्रवाई हो रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सेंट्रल और भोपाल यूनिट की टीम अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है।

भू-माफिया के घर भी छापा

राजनंदगांव सर्किट हाउस रोड स्थित संजय शर्मा के यहां सुबह करीब 10 बजे रेड पड़ी है। चार गाडिय़ों में सवार होकर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे हैं। यहां साढ़े 5 घंटे से मकान में जांच पड़ताल चल रही है भू-माफिया संजय शर्मा का जमीन का बड़ा काम है और बहुत लंबे समय से ब्याज का भी बड़ा कारोबार है। शहर में कई जगह बड़े-बड़े कॉम्प्लेक्स और मकान किराए में दिए गए हैं।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार