Big News: रिसाली निगम क्षेत्र के संडे सैर सपाटा में डांस योगा और छत्तीसगढ़ी खेल बने लोगों के आकर्षण का केंद्र, कोरोना गाइडलाइन को लेकर लोग दिखे बेपरवाह

CG Prime News@भिलाई. भिलाई से अलग होकर बने रिसाली नगर निगम क्षेत्र में संडे सैर सपाटा का आयोजन किया गया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने संडे सैर सपाटा की शुरूआत करते हुए कहा कि सुबह-सुबह लोगों के मनोरंजन के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ी खेलों और संस्कृति को सैर सपाटा के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हर उम्र वर्ग के लोग मौजूद थे।

एक ओर जहां बुजुर्गों और महिलाओं के लिए योगा स्टॉल लगाया था तो दूसरी ओर युवाओं को छत्तीसगढिय़ा जुम्बा ने आकर्षित किया। पहली बार छत्तीसगढ़ी गीतों पर जुम्बा को युवाओं ने काफी इंज्वाय किया। छत्तीसगढ़ पंथी नृृत्य, पारंपरिक खेल नारियल खोटली, लूडो, कराटे और बास्केबॉल स्टॉल में भी लोगों की खासी भीड़ रही। वहीं नन्हें स्केटर्स की दो पहियों पर कलाबाजियां देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबाए नजर आए। स्वच्छता की अलख जगाने वाले एल्डरमेन प्रेम साहू और उनके साथियों का सम्मान किया गया।

कोरोना गाइडलाइन की उडाई गई धज्जियां

छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मैत्री ताम्रध्वज साहू आयोजकों के साथ मौजूद रहे चमकाने वाली बात यह रही कि कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर उनके साथ लोग बेपरवाह भी दिखे। बहुत कम लोगों ही मास्क पहनकर आयोजन स्थल पहुंचे थे।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश