CG Prime News@जगदलपुर. Big naxal encounter in bijapur chhattisgarh छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के बीजापुर नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों को मार गिराया है। इसमें नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ दिलीप शामिल है।
बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी को सूचना
दरअसल छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में नक्सली लीडर पापाराव के साथ बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों को रवाना किया गया था। DRG के जवान नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान DRG के जवानों का नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गया। मुठभेड़ में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के दिलीप और उसके तीन साथी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद करने और अन्य नक्सलियों की तलाश जारी है।
बीजापुर पुलिस ने कहा ऑपरेशन जारी
वहीं इस मुठभेड़ को लेकर बीजापुर पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि अभियान अभी जारी है। इसलिए मुठभेड़ का स्थान ऑपरेशन में शामिल सुरक्षा बलों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा सकती। ताकि जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार जवानों ने मुठभेड़ के बाद सभी नक्सलियों के शव और दो AK-47 राइफल बरामद किया है। जिस इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हो रही है वह खूंखार नक्सली पापाराव का इलाका है। पापाराव नेशनल पार्क क्षेत्र का इंचार्ज है। पापाराव दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का इकलौता सदस्य है।