CG Prime News@भिलाई. Major security lapse in BSP, action taken against 6 officers, two GMs suspended भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant ) के भीतर बढ़ती दुर्घटना और सुरक्षा में लगातार हो रही चूक के चलते बीएसपी प्रबंधन ने 6 अधिकारियों पर कार्रवाई की है। प्रबंधन ने सिंटर प्लांट 3 और ऊर्जा प्रबंधन विभाग के एक-एक महाप्रबंधक को निलंबित कर दिया है। वहीं ऊर्जा विभाग के 2 कार्यपालकों को वार्निंग लेटर जारी किया गया है। इतना ही नहीं प्लेट मिल के 2 जीएम को एडवाइजरी लेटर थमाया गया है। प्रबंधन की इस औचक कार्रवाई से दूसरे अधिकारियों, कर्मचारियों के बीच हड़कंप का माहौल है।
छह अफसरों पर कार्रवाई की
प्रबंधन ने कार्रवाई को लेकर कहा कि बीएसपी के भीतर हुए हादसों में जो रही जनहानि व अपंगता को संज्ञान में लेते हुए एक्शन लिया गया है। हादसों को रोकने के साथ कर्मियों को चोटिल होने से बचाने में फेल होने के चलते छह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
प्रबंधन ने सुरक्षा की चूक को गंभीर माना
संयंत्र (Bhilai steel Plant) के शीर्ष प्रबंधन ने कहा कि कार्य स्थल पर कर्मियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना संबंधित अफसरों की जिम्मेदारी व जवाबदेही हे। दुर्घटनाजनित परिस्थितियों और सुरक्षा संबंधी चूक की गंभीरता को देखते हुए कठोर प्रशासनिक कदम उठाए गए हैं। संयंत्र प्रबंधन ने यह स्पष्ट किया है कि सुरक्षा संस्कृति को मजबूत बनाना सभी का उत्तरदायित्व है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या असुरक्षित व्यवहार को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
दी सख्त हिदायत
लगातार हो रहे हादसों के बाद बीएसपी प्रबंधन ने घटनाओं के मूल कारण का विश्लेषण किया है। ताकि प्रत्येक पहलू का तथ्यपरक मूल्यांकन हो सके। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं पुन: न हों, इसके लिए आवश्यक सुधारात्मक और निवारक उपायों की रूपरेखा तैयार कर संबंधित विभागों को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।