दुर्ग में IT का बड़ा छापा, भाजपा नेता और बिल्डरों के घर दबिश से हड़कंप, विधानसभा चुनाव में की थी टिकट की दावेदारी

दुर्ग में IT का बड़ा छापा, भाजपा नेता और बिल्डरों के घर दबिश से हड़कंप, विधानसभा चुनाव में की थी टिकट की दावेदारी

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दुर्ग जिले (IT Raid In Durg) में भाजपा के बड़े नेता के घर शनिवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पडऩे से हड़कंप मच गया है। रायपुर की आईटी टीम ने पुलगांव रोड के महेश कॉलोनी में स्थित भाजपा नेता (Durg BJP) के घर और बिल्डर के कार्यालय में छापेमार कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों ने भाजपा नेता चतुर्भुज राठी की अमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कार्यालय को सील कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि तीन अलग-अलग कंपनियों के जरिए भाजपा नेता राठी ने इनकम टैक्स की चोरी की है। आईटी के अधिकारियों ने पूरे कार्यालय को सील कर दिया है।

विधानसभा चुनाव से पहले आए थे चर्चा में
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले ही बिल्डर चतुर्भुज राठी ने भाजपा ज्वाइन किया था। चतुर्भुज राठी दुर्ग जिले के बड़े व्यापारी है। विधानसभा चुनाव के दौरान चतुर्भुज राठी ने टिकट की दावेदारी की थी। पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। चुनाव के दौरान बीजेपी नेता राठी ने टिकट की दावेदारी का जमकर प्रचार-प्रसार किया था और शहर में बैनर-पोस्टर भी लगाए थे। कुछ भाजपा नेताओं ने इसका विरोध भी किया था। पार्टी ने चतुर्भुज राठी को दावेदारी ना देकर गजेंद्र यादव को मैदान में उतारा था।

छावनी में भी मारा छापा
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने दुर्ग जिले में एक साथ कई जगहों पर छापा मारा है। जिसमें कई नामी बिल्डर भी शामिल है। चतुर्भुज राठी के साथ-साथ भिलाई के छावनी क्षेत्र में भी किसी बड़े व्यापारी के यहां आईटी की रेड पड़ी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये रेड किसके यहां पड़ी है।

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू