जशपुर पुलिस का बड़ा कारनामा: झारखंड से 152 क्विंटल अवैध धान पकड़ा!

सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने झारखंड से लाए 152 क्विंटल अवैध धान के 6 पिकअप वाहन पकड़े और जिला प्रशासन को सौंपा।

अवैध धान की गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सीजन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस ने सरहदी राज्यों से अवैध धान की आमद पर कड़ी नजर रखी हुई है। इसी क्रम में दिनांक 07.12.2025 की रात्रि सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम जरिया, सिकटाटोली के ग्रामीण रास्ते पर नाका बंदी कर 6 पिकअप वाहनों को पकड़ा।

 जप्त धान और वाहन

पुलिस ने 6 पिकअप वाहनों — JH 07-M-1257, CG-13AV-3667, JH-01-FP-6134, JH-07-L-6611, JH-01FF-3141, CG-13-AN-1262 — से कुल 380 बोरी, 152 क्विंटल अवैध धान जप्त किया। जप्त धान की कीमत लगभग ₹3,49,600 अनुमानित है। चालकों ने झारखंड के ग्राम जारी से धान लाने की बात स्वीकार की, लेकिन वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। सभी वाहन और धान अग्रिम कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंपे गए।

पुलिस टीम और कार्यवाही

मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, आरक्षक उपेन्द्र कुमार सिंह, रामप्रताप यादव, राजकेश्वर सिंह, रवि राम, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख और रवि डनसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस अवैध धान की रोकथाम में सतत सक्रिय है और ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Related posts

दुर्ग रेंज में 18 चयनित आरक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र

जैव प्रेरक के अवैध व्यापार पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई

दरचुरा जंगल में गौवंश हत्या, 12 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार