Big Breaking: भिलाई 32 बंगला के सामने युवक की बेरहमी से हत्या, पहचान छिपाने पत्थर से कुचल दिया सिर

CG Prime news @ भिलाई. दुर्ग वायशेप ब्रिज के सामने झाड़ियों में शनिवार को युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। अज्ञात लोगों ने पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या की है। भिलाई नगर पुलिस ने घटनास्थल स्थल पहुंचकर जांच प्रारंभ की है। मृतक की शिनाख्त शेख शाहरुख खान 22 वर्ष डिपरापारा दुर्ग के रूप में की है। पुलिस ने युवक के हत्या की संभावना व्यक्त की है।

भिलाई नगर सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी ने बताया कि दुर्ग वायशेप ब्रिज के पास झाड़ियों में शनिवार दोपहर 1:30 बजे के करीब एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई थी। भिलाई नगर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले में जांच शुरू की गई। भिलाई नगर थाना टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला है। मृतक युवक शेख शाहरुख इंदिरा कॉम्पलेक्स दुर्ग के पार्किंग में काम करता था। काम से कल रात को घर नहीं गया था और उसका मोबाइल भी बंद था। पुलिस द्वारा पंचनामा कर कार्रवाई के बाद मामले में जांच की जा रही है। हत्या किस कारण से हुई मृतक इंदिरा मार्केट से यहां कैसे पहुंचा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार