Big Breaking : बलौदाबाजार के हिस्ट्री शीटर की करतूत से क्यों चौक गई दुर्ग पुलिस…

– 3 साल से किराए के मकान में रहकर 17 सेंधमारी की वारदात का किया खुलासा

CG Prime News@भिलाई. बलौदाबाजार का हिस्ट्री शीटर अपनी करतूत से दुर्ग पुलिस को चौका दिया। पुलिस ने संदिग्ध मानकर जब उसे पकड़ा तो पूछताछ में एक के बाद एक 17 सेंधमारी की वारदात से पर्दा उठा दिया। इसके बाद फिर क्या पुलिस ने इस तरह पूछताछ की आरोपी जीतू ने तीन साल पूर्व से अब तक की चोरियों को उगल दिया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर 10 लाख 9 हजार 700 रुपए की नकदी समेत सोने-चांदी की ज्वेलरी बरामद कर लिया। वहीं चोरी की ज्वेलरी की खरीदी करने वाले दो आरोपी भी लाखों के पीछे पहुंच गए।

इस मामले का खुलासा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर और एडिशनल एसपी शहर रोहित झा, सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने किया। एसपी ने बताया कि इन सभी मामलों की जांच के दौरान हमरे स्टाफ को घासीदास नगर में मुखबिर से संदिग्ध की सूचना मिली। जिला बलौदाबाजार थाना तिल्दा का हिस्ट्रीशीटर जीतू चेलक साल 2018 से छुप-छुपकर घासीदासनगर जामुन में निवास कर रहा है। पुलिस ने जीतू चेलक के घर पर दबिश दी तो आरोपी घर पर नहीं मिला।पुलिस उसके पीछ पड़कर खोजबीन की। घासीदास नगर में घमते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

तीन साल में 17 सूने मकान की सेंधमारी

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ किया। कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि 25 अप्रैल 2018 से 7 फरवरी 2021 के बीच उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घासीदास नगर सुंदर विहार कॉलोनी विश्व बैंक कॉलोनी गुरुद्वारा अन्य स्थानों पर 17 अलग-अलग चोरियां की है। सेंधमारी के पहले दिन में सीने मकान की रैकी करता था। फिर उसी रात में वारदात को अजाम दे डालता था।

एसपी करेंगे टीम को पुरस्कृत

आरोपी से पूछताछ कर मेमोरेंडम लिया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 411 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसमें थाना जामुल के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद सिंह एवं आरक्षक बालेंद्र द्विवेदी, अजय सिंह का सराहनीय योगदान रहा। वहीं इस मौके पर एसपी दुर्ग ने नगदी इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश