Big Breaking. आहाता में मारपीट की घटना को खड़े होकर देखना युवक को पड़ गया भारी, बदमाशों ने पहले की पिटाई फिर लूट लिया सोने की बाली

भिलाई@CG Prime News. अहाता में मारपीट की घटना को कार से उतरकर देखना युवक को भारी पड़ गया। घूरने का आरोप लगाते हुए बदमशों ने डामेन्द्र साहू को दौड़ाकर पीटा और कान में पहने सोने की बाली और मोबाइल लूट लिया। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों शेखर नायक और राकेश यादव को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान बरामद कर लिया है। पद्मनाभपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मरौदा नेवई निवासी डामेंद्र साहू 12 वीं का छात्र है।

पीडि़त शनिवार को दोपहर 3 बजे अपने दोस्त प्रफल्ल बक्सरे, राहुल मानिकपुरी और पी विष्णु के साथ कार पर सवार होकर ग्राम परसुली अपनी बहन को बुलाने के लिए जा रहा था। ग्राम धनोरा की शराब भ_ी के पास कार से खड़ा हो गया। जहां रिसाली भाठा के आरोपी शेखर नायक और राकेश यादव ने कार के पास खड़ा डमेंद्र को देखा। आरोपी शेखर ने कहा कि तू मुझे क्यों घूर कर देख रहा है? बड़ा सोने का बाली, चैन पहना है। गुंडा समझता है। उसने डामेन्द्र को दो तमाचा जड़ दिया। जब चाकू निकाला तो डामेन्द्र जान बचाकर रिसाली बस्ती की तरफ भागा और एक घर में जाकर घुस गया। पीछा कर रहे शेखर और राकेश उस घर में घुस गए। डामेन्द्र की जमकर धुनाई की। मोबाइल और उसके कान की बाली को लूटकर फरार हो गए।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश