Big Breaking: कोरोना मरीज के शव को जलाने पर जमकर हंगामा, श्मशान घाट में सैकड़ों ग्रामीण बैठे धरने पर

राजनांदगांव. CG Prime News. जिले के चिखली थाना क्षेत्र के ग्राम गठुला में कोरोना मरीज के शव को जलाने को लेकर जमकर हंगामा हो गया। रविवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शव जलाने के विरोध में श्मशान घाट में ही धरने पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जिला प्रशासन से गांव के श्मशान घाट में कोविड मृतकों का शव नहीं जलाने की मांग की है। ग्रामीण लिखित आश्वासन की मांग पर धरने पर बैठे हुए हैं। जिसके चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन के कई अधिकारी ग्रामीणों को समझाने के लिए गांव पहुंच गए हैं। ग्रामीणों की कहना है कि कोरोना से मौत के बाद संक्रमण फैलने का डर रहता है। मृतकों का अंतिम संस्कार एहतिहात के साथ करना है। गांव के श्मशान घाट में खुलेआम शव जलाया जा रहा है। जिससे उनके गांव में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश