Big Breaking: शिक्षकों और स्टाफ को नियमित रूप से आना होगा स्कूल

भिलाई@CG Prime News. राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आगामी आदेश तक राज्य के समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल बंद रहने के दौरान स्कूलों में कार्यरत समस्त स्टॉफ, शिक्षक और अन्य कर्मचारियों को नियमित रूप से स्कूल आना होगा।

इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि स्कूल बंद रहने के दौरान स्कूलों में कार्यरत स्टॉफ कोरोना संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूर्व की भांति सभी कार्यालयीन दिवसों में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के आदेशानुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी।

Related posts

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला