Big Breaking: किराए की कार को 3 लाख 80 हजार में बेच दिया, अमानत में खयानत का केस दर्ज

दुर्ग@.CG Prime News. तकियापारा के एक कार खरीदी बिक्री करने वाले व्यापारी ने राजनांदगांव के हुपेश साहू की कार को कंपनी में अटैच कराने के नाम पर 30 हजार रुपए प्रतिमाह देने का झांसा दिया। उसके साथ एग्रीमेंट करने के बाद दो माह तक पैसे दिए। इसी बीच कार को 3 लाख 80 हजार में एक व्यक्ति के हाथ बेच दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फरहान खान के खिलाफ धारा 406 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि राजनांदगांव के हुपेश साहू ने शिकायत की है कि तकियापारा निवासी आरोपी फरहान खान से उसने अपनी कार को किराए दिया। फरहान ने 30 हजार रुपए प्रतिमाह देने का एग्रीमेट कर लिया। दो महीने तक उसे पैसे दिए। इस बीच दुर्ग बाबा रेडियम वाले को 3 लाख 80 हजार रुपए में बेच दिया। जब प्रार्थी को किराए देने बंद कर दिया तो उसने अपनी कार वापस मांगने लगा। इस पर फरहान उसे घुमाते रहा। सालभर बाद प्रार्थी हुपेश ने शिकायत दर्ज कराई।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश