Big Breaking : कोरबा में तमंचे की नोक पर स्कूटी सवार दुकानदार से 95 हजार की लूट, अंगूठी और चेन भी छिनकर भागे बदमाश

रायपुर@CG Prime News. कोरबा जिले में शनिवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकान संचालक से 95 हजार रुपए और गहने लूट लिए। दुकानदार अपने भाई के रुपए लेकर दुकान जा रहा था। इसी बीच रास्ते में बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचा सटाकर रुपए लेकर भाग निकले। वारदात मानिकपुर पुलिस चौकी से महज 250 मीटर की दूरी पर हुई है।

सुभाष ब्लॉक निवासी अंकित केसरवानी मोबाइल दुकान का संचालन करता है। वह शनिवार को शहडोल में रहने वाले अपने भाई के रुपए लेने के लिए निहारिका क्षेत्र स्थित भगत सिंह कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के घर गया था। उनके घर से रुपए लेकर सुबह करीब 11.45 बजे दुकान के लिए निकल पड़ा।

गले में पहनी सोने की चेन और हाथ से अंगूठी भी उतरवाई

इसी दौरान मानिकपुर पुलिस चौकी से करीब 250 मीटर दूर एसईसीएल आफिसर्स कॉलोनी के पास बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। अंकित के स्कूटी रोकते ही बदमाशों ने तमंचा निकालकर उसे सटा दिया। इसके बाद डिक्की में रखे 95 हजार रुपए और गले में पहनी सोने की चेन और हाथ से अंगूठी निकलवा ली। इसके बाद बदमाश भाग निकले। जाते-जाते स्कूटी की चाबी भी अपने साथ ले गए।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश