Big Breaking. भिलाई में मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाइयां बेचते संचालक गिरफ्तार, ग्राहक बनकर पुलिस ने मारा छापा

भिलाई@CG Prime News. खुर्सीपार पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को नशीली दवाइयों की बिक्री करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र कुमार कर्मकार के कब्जे से 85 और 87 नग दो तरह के टेबलेट, नकद 1250 रुपए जब्त किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20/8 के तहत जुर्म दर्ज किया।

खुर्सीपार टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि जिओ खुलकर अभियान के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच सूचना मिली कि खुर्सीपार देवांगन मेडिकल स्टोर संचालक आरोपी नरेन्द्र कुमार कर्मकार ने ग्राहकों को अवैध तरीके से नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा है। ड्रग इंस्पेक्टर के साथ में पुलिस टीम गठित की गई। पहले एक पाइंटर को मेडिकल स्टोर पर भेजा गया। वह दवा की खरीदी कर रहा था। इसी बीच ड्रग इंस्पेक्टर बृजराज सिंह को साथ लेकर दबिश दे दी। आरोपी नरेन्द्र को रंगे हाथ दबोच लिया गया। मेडिकल स्टोर से नशीली टेबलेट की जब्ती की गई। आरोपी नरेन्द्र के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू