Thursday, January 8, 2026
Home » Blog » Big Breaking: कांकेर व कोंडागांव पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, डेढ़ घन्टे तक चली मुठभेड़ में सिंदूरमेटा के जंगलों में एक माओवादी को मार गिराया

Big Breaking: कांकेर व कोंडागांव पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, डेढ़ घन्टे तक चली मुठभेड़ में सिंदूरमेटा के जंगलों में एक माओवादी को मार गिराया

by cgprimenews.com
0 comments

cgprimenews.com@जगदलपुर. बस्तर में एक बार फिर माओवादियों के कोर इलाके में पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर सफलता हासिल की है। इस बार कोंडागांव व कांकेर पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन से यह सफलता हाथ लगी है। दोनो जिलों के सीमावर्ती इलाके के सिंदूरमेटा में जवानों ने यह ऑपरेशन चलाया और मुठभेड़ में एक वर्दीधारी माओवादी को मार गिराने के साथ मौके से दो हथियार भी बरामद किए हंैं।

बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि यह जगह माओवादियों के प्रभाव वाले इलाके में आती है। पुलिस को सूचना मिली थी माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं और इसके लिए वे सिंदूरमेटा के जंगलों में बड़ी संख्या में इक_े हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने रविवार को ऑपरेशन लांच किया। इधर कोंडागांव से टीम निकली तो दूसरी तरफ से कांकेर से जवान ऑपरेशन पर निकलेे। सिंदूरमेटा के जंगलों में माओवादियों को दोनों तरफ से घरने की तैयारी थी। सोमवार की शाम ५.३० बजे जैसे ही दोनों टीमें माओवादियों को घेरने की कोशिश कर रहीं थी। उसी समय माओवादियों ने जवानों को देख लिया और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ जवाबी फायरिंग की। करीब डेढ़ घंटे तक दोनो तरफ से फायरिंग चलती रही। इसके बाद माओवादी अंधेरे में जंगल का सहारा लेकर भाग निकले। अंधेरे में जवानों ने इलाके की जितनी भी सर्चिंग की उस समय तक एक पुरूष माओवादी का शव उन्हें मिल चुका था। वहीं मौके से उन्हें एक ३०३ और एक ३१५ बंदूक बरामद की। वहीं कई विस्फोटक के सामान भी उन्हें मिले है।

घटनास्थल में रात रूकेगी पार्टी, कल लौटेगी
बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि फिलहाल मुठभेड़ शांत हो चुकी है। पुलिस का कोई भी जवान घायल नहीं है। घटना स्थल पर पुलिस के जवान अभी भी मौजूद है। क्योंकि मुठभेड़ खत्म होते होते अंधेरा हो चुका था। ऐसे में पूरे इलाके की अच्छी से सर्चिंग जवान नहीं कर पाएं है। इसलिए वे रात घटना स्थल के करीब ही बिताएंगे। मंगलवार की सुबह इलाके की अच्छी तरह सर्चिंग करने के बाद वे माओवादी का शव और जब्त सामान लेकर लौटेंगे। तब ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

ad

You may also like

Leave a Comment