Big Breaking.राजनांदगांव में पदस्थ आईटीबीपी जवान ने खुद को मारी गोली, बैरिक में मिली से खून से लथपथ लाश

राजनांदगांव@CG Prime News. जिले के माओवाद प्रभावित क्षेत्र मानपुर के बसेली बेस कैम्प में तैनात आईटीबीपी के एक जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जवान ने अपने सर्विस रायफल से सिर पर गोली मारकर खुदकुशी की है। गोली की आवाज सुनकर कैंप में हड़कंप मचा तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई है। राजनांदगांव एसपी डी. श्रवण ने बताया कि आत्महत्या करने वाले जवान का नाम पवन रुबंग है। वह कन्याकुमारी का रहने वाला है।

बसेली आईटीबीपी कैंप में तैनात था जवान

पुलिस ने बताया कि जवान बीते कुछ समय पहले ही बसेली आईटीबीपी कैम्प में तैनात हुआ था। 6 नवंबर को जवान ने क्यों आत्महत्या की इसकी जांच करने पुलिस साथी जवानों से भी पूछताछ करेगी। एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद जवान के शव को कन्याकुमारी के गृहग्राम में भेजने की व्यवस्था की गई है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश