Big Breaking: तीन महिला समेत चार आरोपी BSNL गोदाम से एंगल चोरी कर रहे थे, सुरक्षा गार्ड ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले वाले

भिलाई. CG Prime News. टाउनशिप सेक्टर-१ बीएसएनएल गोदाम से लोहे की एंगल चोरी करते समय चार आरोपियों को सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और तीन महिला समेत चार आरोपियों को सौर दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 550 किलो ग्राम एंगल और आटो को जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 450 के तहत प्रकरण दर्ज कार्रवाई की।
घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे की है। भट्ठी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि दुर्ग बीएसएनएल ऑफिस एसडीओ उमाशंकर साहू ने शिकायत कि है कि सेक्टर-1 गोदाम में घुसकर टावर के एंगल को एक पुरुष और तीन महिला मिलकर चोरी कर रहे थे। उसे आटो में लोडकर भागने वाले थे। सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया। बीआरपी चौक नेवई निवासी आरोपी मोहम्द सिकन्दर ( 32), रामनगर की सुनीता बघेल (50 वर्ष), रविंदास नगर सुनिता विश्वकर्मा (26 वर्ष) और राजकुमारी बंजारे (30 वर्ष) को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया कि गोदाम में लगे फैंसिंग तार को तोड़कर अंदर घूसे। गोदाम के कैम्पस में रखे लोहे के टावर वाले दर्जन भर एंगल चोरी तर लिए थे। जिसका वजन करीब 550 किग्रा था। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू