Big Breaking: शराब दुकान के पास युवक पर प्राणघातक हमला, जुर्म दर्ज

भिलाई@CG Prime News. बालाजी अंग्रेजी शराब दुकान के पास एक युवक पर प्राणघातक हमला कर आरोपी फरार हो गए। घायल युवक करीब एक घंटे तक जमीन पर पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर लेट पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। जिसमें हमलावर स्पष्ट चाकू से वार करते हुए नजर आ रहै है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

खुर्सीपार थाना पुलिस ने बताया कि घटना करीब 8 बजे की है। एकता नगर निवासी सुनील कुमार (३० वर्ष) शराब दुकान के पास खड़ा था। उसी दौरान वहां खड़े युवकों ने विवाद कर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। करीब तीन से चार वार उसके शरीर पर किया है। पसली में गंभीर चोट आई है। उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक हालत नाजुक है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related posts

दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP