Big Breaking.बेमेतरा जिले में तीन नायब तहसीलदारों का कलेक्टर ने किया तबादला, सूची देख सकते में अधिकारी

बेमेतरा@CG Prime News. दीपावली से ठीक पहले बेमेतरा जिले में कलेक्टर ने तीन नायब तहसीलदारों का तबादला कर दिया है। बुधवार को जारी तबादला सूची में चार अधिकारियों का नाम शामिल है। बेमेतरा प्रभारी तहसीलदार अजय चंद्रवंशी को तहसीलदार से हटाकर संलग्न भू अभिलेख शाखा किया गया है। वही सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख आशुतोष गुप्ता को प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा बनाया गया है। मोहन लाल झारिया को थानखम्हारिया से नवागढ़ नायब तहसीलदार और प्रदीप कुमार तिवारी को नवागढ़ से थान खम्हारिया का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। अचानक जारी तबादला सूची देखकर अधिकारी भी सकते में हैं।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस