रायपुर में ‘निश्चय अभियान’ की बड़ी कार्रवाई,134 आरोपी जेल भेजे गए

रायपुर पुलिस का निश्चय अभियान: 100 से अधिक स्थानों पर दबिश, 134 आरोपी गिरफ्तार।

रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशन में जिला रायपुर में चल रहे ‘निश्चय अभियान’ के तहत शुक्रवार तड़के पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न अवैध गतिविधियों में शामिल 134 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। यह अभियान शुक्रवार सुबह 4:00 बजे शुरू किया गया, जिसमें पुलिस की 60 अलग-अलग टीमों ने जिले के 100 से अधिक संवेदनशील और संदिग्ध स्थानों पर एक साथ दबिश दी। (Major action of ‘Nishchay Abhiyan’ in Raipur: 134 accused sent to jail)

नशीली पदार्थ की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई

अभियान के दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को नशे की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया। इनसे 3.800 किलोग्राम गांजा एवं 80 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त की गईं। पुलिस के अनुसार जिले में नशे के वितरण और तस्करी पर रोक लगाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

अवैध शराब को लेकर 29 आरोपी पकड़े गए

टीमों ने दबिश के दौरान अवैध शराब बेचने वाले 29 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 705 पौवा देशी-विदेशी शराब जप्त की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों और सर्दी के दौर में अवैध शराब की बिक्री बढ़ने की आशंका रहती है, इसलिए कार्रवाई तेज की गई है।

अवैध हथियार रखने वाले आरोपी पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई

अभियान में एक आरोपी को अवैध हथियार (चाकू) रखने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

फरार आरोपियों पर कसा शिकंजा

पुलिस टीमों ने जिलेभर में फरार आरोपियों और वारंटियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी। कार्रवाई में कुल 21 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामिल किए गए तथा पुराने मामलों में 7 फरार आरोपियों को भी पकड़ा गया।

शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कार्रवाई

रायपुर पुलिस ने सार्वजनिक शांति भंग करने की आशंका वाले 70 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना है कि शहर में कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए ऐसे अभियानों का प्रभावी संचालन आवश्यक है। रायपुर पुलिस का कहना है कि ‘निश्चय अभियान’ आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा और सभी असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।

Related posts

भिलाई ग्राम पुरैना में छोटे भाई ने बड़े भाई की हसिया से की हत्या

रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे भारत, PM मोदी ने लगाया गले, एयरपोर्ट पर किया रिसीव

भिलाई: ट्रेन के ऊपर चढ़ा छात्र हाईटेंशन तार की चपेट में आया, 80% झुलसा