सुपेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 35 लाख की ठगी

सुपेला पुलिस ने 35 लाख की ठगी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार जब्त की।

दुर्ग।थाना सुपेला पुलिस ने एक बड़े वित्तीय धोखाधड़ी मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने निशा बिज़नेस कंसलटेंसी एवं यूनिक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से निवेशकों को शेयर ट्रेडिंग के जरिए प्रतिमाह 10 से 15 प्रतिशत मुनाफा देने का झांसा देकर 35 लाख रुपये की ठगी की। मुख्य आरोपी स्नेहांशु नामदेव, उनकी पत्नी डॉली नामदेव और निशा मानिकपुरी पहले से ही इसी प्रकार के मामलों में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध हैं। (Major action by Supela police: 35 lakh rupees defrauded in the name of share trading)

इस तरह दिया गया था निवेश का लालच

प्रार्थी अविनाश कुमार ने 18 नवंबर 2025 को थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वर्ष 2024 में अविनाश की मुलाकात आरोपी चंदर राव, सूर्यकांत निर्मलकर उर्फ विवान सिंघानिया और देवेंद्र कुमार सहारे से हुई।
इन आरोपियों ने स्वयं को कंपनी का सदस्य बताकर शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से भारी मुनाफा देने की बात कही।इसके बाद पीड़ित अविनाश, उसकी बहन सोनम वर्मा, रिश्तेदार तुलाराम चंद्राकर, संदीप चंद्राकर और दोस्त अक्षत पाठक को धोखे से टी-सूर्यामाल स्थित ऑफिस में ले जाकर निवेश करवाया गया। 06 जून से 04 अगस्त 2025 के बीच सभी से मिलाकर 35 लाख रुपये निवेश करवाए गए, जिसका न तो मुनाफा दिया गया और न ही पूंजी वापस की गई।

पुलिसजांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी चंदर राव के कब्जे से धोखाधड़ी की रकम से खरीदी गई लगभग 13 लाख की कार को भी जब्त कर लिया गया।उसी कंपनी के मुख्य आरोपी पहले से ही 75.05 लाख रुपये की एक अन्य ठगी के मामले (अपराध क्रमांक 1137/2025) में जेल में बंद हैं।

Related posts

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार

रायपुर में 50 लाख कैश के साथ 4 सटोरिए गिरफ्तार, ID भी बेचते थे

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी विवाद के बीच CM साय ने दिया बड़ा बयान