थाना सोमनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तार

थाना सोमनी पुलिस ने ग्राम ठाकुरटोला में जुआ खेलते 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी और ताश पत्ते जब्त किए।

 राजनांदगांव। थाना सोमनी, पुलिस ने अवैध जुआ पर बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम ठाकुरटोला तालाब के पास जुआ खेलते 4 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास एवं फड़ से कुल 9,370 रुपए नगद और 52 ताश पत्ते बरामद किए। सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। (Major action by Somani police station: 4 accused arrested while gambling)

अभियान के तहत मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अंकिता शर्मा  के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। थाना टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि ग्राम ठाकुरटोला तालाब क्षेत्र में कुछ लोग ताश से ‘काट पत्ती’ जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि पर पुलिस टीम द्वारा गवाहों की मौजूदगी में घेराबंदी कर दबिश दी गई, जहां चार व्यक्तियों को मौके पर पकड़ा गया।

  गिरफ्तार आरोपी

  • पप्पु सोनी, पिता भागवत प्रसाद सोनी, उम्र 36 वर्ष

  • निलकंठ निषाद, पिता सदासिंग निषाद, उम्र 36 वर्ष

  • हेमंत साहू, पिता स्व. लुमेश साहू, उम्र 24 वर्ष

  • महेश कुमार मरकंडे, पिता आत्मा राम मरकंडे, उम्र 25 वर्ष

Related posts

रायपुर में 50 लाख कैश के साथ 4 सटोरिए गिरफ्तार, ID भी बेचते थे

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी विवाद के बीच CM साय ने दिया बड़ा बयान

घर बैठे कम लागत में लाखों का मुनाफा देती हैं मधुमक्खियां, कैसे, यहां पढि़ए