दुर्ग। सिटी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए ऐसे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है जो धारदार हथियार लेकर लोगों को डरा-धमका रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तलवार और चाकू बरामद कर उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। (Major action by Durg Kotwali police, 3 accused arrested with knife and sword)
तीन अलग-अलग इलाकों में फैलाई थी दहशत
28 अक्टूबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि मिलपारा दुर्ग पानी टंकी के पास एक युवक चाकू लेकर आने-जाने वालों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी रूपेश यादव (18 वर्ष) निवासी मिलपारा डिपरा, दुर्ग को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू बरामद हुआ।
इसी क्रम में जीवन प्लाजा के पीछे मेरी पार क्षेत्र में पुलिस ने अंकित दुबे (19 वर्ष) निवासी गंजपारा दुर्ग को तलवार लहराते हुए गिरफ्तार किया। वहीं कचहरी के पीछे सीता राइस मिल के पास से मिहिर सोनी (19 वर्ष) निवासी शिप्रापारा दुर्ग को चाकू सहित पकड़ा गया।
आरोपियों को जेल दाखिल किया गया
तीनों आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना दुर्ग में आर्म्स एक्ट के तहत पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी के कब्जे से तलवार एवं चाकू विधिवत जप्त कर आगे की कार्रवाई पूरी की। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी सूची
- रूपेश यादव, उम्र 18 वर्ष, निवासी मिलपारा डिपरा, दुर्ग
- अंकित दुबे, उम्र 19 वर्ष, निवासी गंजपारा दुर्ग
- मिहिर सोनी, उम्र 19 वर्ष, निवासी शिप्रापारा दुर्ग