बलौदाबाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई,8वारदातों का खुलासा,6आरोपी गिरफ्तार

लूट और चाकूबाजी की 8 वारदातों का खुलासा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले में लूटपाट, चाकूबाजी और मारपीट की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। जिले के पलारी, कसडोल और सिटी कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही वारदातों के बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार कर आठ मामलों का खुलासा कर दिया गया है। (Balodabazar police take major action, 8 incidents revealed, 6 accused arrested)

गैंग की तरह करते थे लूट और हमले

गिरफ्तार आरोपियों में याशुदास मानिकपुरी, प्रवीण भाट और ऋतुराज यादव मुख्य आरोपी हैं, जो सभी 8 वारदातों में शामिल पाए गए। आरोपी मोटरसाइकिल से पहुंचकर लोगों को चाकू की नोक पर धमकाते, पैसे की मांग करते और विरोध करने पर चाकू से प्राणघातक वार कर गंभीर रूप से घायल कर देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 चाकू, 4 मोबाइल, 1 मोटरसाइकिल और 3720 नकद बरामद किया है। 13 नवंबर को ग्राम रोहांसी–खपरी नाला और कुसमी रोड में लघुशंका हेतु रुके ग्रामीणों पर आरोपियों ने हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके दो दिन बाद 15 नवंबर को ग्राम मगरचबा में एक ट्रक चालक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किया गया। घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने विशेष टीम का गठन किया।

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिससे छह शातिर आरोपियों की पहचान पुख्ता हुई। दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कसडोल और पलारी क्षेत्र में अन्य लूट व चाकूबाजी की वारदातें भी स्वीकार कीं। कुछ पीड़ित भयवश रिपोर्ट नहीं कर पाए थे, जिन्हें पुलिस ने संपर्क कर FIR दर्ज कराई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंग हिस्ट्रीशीट खोल दी है और संगठित अपराध की धाराओं के तहत कार्रवाई जारी है।

Related posts

छत्तीसगढ़ में अब आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे स्कूलों के गुरु जी

छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने IB अफसर बनकर पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ा नाम

देशभर में नई श्रम संहिताएं आज से लागू, हर श्रमिक को मिलेगा न्यूनतम वेतन का अधिकार, CM ने PM मोदी की सराहना की