भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, 200 फीट ऊंची गैलरी भरभराकर नीचे गिरी, मची अफरा-तफरी

भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, 200 फीट ऊंची गैलरी भरभराकर नीचे गिरी, मची अफरा-तफरी

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant) में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। बीएसपी (BSP) के कोक ओवन विभाग में आज दोपहर बैटरी नंबर 5 और 6 के बीच की गैलरी नंबर 38 अचानक भरभराकर नीचे गिर गई। यह गैलरी लगभग 200 फीट ऊंची थी। हादसे में इसका पूरा ढांचा जमींदोज हो गया। घटना के कारण कोक ओवन में उत्पादन कार्य प्रभावित हो गया है। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय गैलरी में या इसके नीचे कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। वरना यह हादसा और भी भयावह हो सकता था।

घटना स्थल को प्रबंधन ने किया सील

कोक ओवन विभाग में गैलरी के ढहने के बाद भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। साथ ही, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को मौके पर तैनात कर दिया गया। किसी भी व्यक्ति को प्रभावित क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी गई है। फिलहाल विभागीय टीम हादसे वाली जगह की तलाशी ले रही हैं, हालांकि अब तक किसी के घायल या फंसे होने की सूचना नहीं है। फिर भी टीम हर के जगह की जांच में जुटी है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश