भिलाई की महिला 5 दिन डिजिटल अरेस्ट, CBI अफसर बनकर ठगे 12.50 लाख, वाइस कन्वर्ट करके लेते थे झांसे में

भिलाई की महिला 5 दिन डिजिटल अरेस्ट, CBI अफसर बनकर ठगे 12.50 लाख, वाइस कन्वर्ट करके लेते थे झांसे में

CG Prime News@भिलाई. Bhilai woman digitally arrested for 5 days, duped of Rs 12.50 lakh by posing as CBI officer भिलाई की एक महिला को घर में पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके 12.50 लाख ठगने वाले दो आरोपी को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वाइस कन्वर्टर की मदद से महिला को झांसे में लिया था। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मामले में पुलिस ने यूपी के फतेहपुर जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी अपनी आवाज की पहचान छुपाने के लिए वाइस कनवर्टर का इस्तेमाल करते थे। उनके कब्जे से 3 कॉल कन्वर्टर मशीन, एक लैपटॉप, 105 सिम और मोबाइल जब्त किया है। पूछताछ के लिए दोनों को एक दिन की रिमांड पर भी लिया है।

महिला ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 7 निवासी शोभा झा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने उसे सीबीआई और क्राइम ब्रांच कोलावा के अधिकारी बनकर कॉल किया। मनी लांड्रिंग केस में फंसने की बात कहकर 5 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। जेल भेजने की धमकी देकर उससे कुल 12 लाख 50 हजार रुपए खातों में ट्रांसफर कराए।

टीम गई थी फतेहपुर

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रार्थिया ने जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किए और जिन नंबरों से उसे कॉल आया, उसकी जांच की गई। एक नंबर फतेहपुर (यूपी) से खरीदे जाने की जानकारी मिली। टीम को तुरंत रवाना किया गया। नंबर अनस खान निवासी सिविल लाइन फतेहपुर के नाम पर एक्टिवेट हुआ था। उसके माध्यम से पुलिस को आरोपी शहबाज उर्फ मो. फैजल अहमद निवासी मवाना मेरठ (यूपी) को उपलब्ध कराने की जानकारी मिली।

रेड मारने पर मिली कन्वर्टर मशीन

वह किराए के मकान में रह रहा था। रेड मारने पर मकान से कन्वर्टर मशीन मिली, जिससे आरोपी एक समय में लगभग 100 सिम का उपयोग कर लोगों को कॉल करते थे। सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल