Thursday, January 8, 2026
Home » Blog » IPL 2024 में छाए भिलाई के शशांक, 28 गेंद में 68 रन की तूफानी पारी खेलकर पंजाब किंग्स को दिलाई शानदार जीत

IPL 2024 में छाए भिलाई के शशांक, 28 गेंद में 68 रन की तूफानी पारी खेलकर पंजाब किंग्स को दिलाई शानदार जीत

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में छत्तीगसढ़ के भिलाई के शशांक सिंह का जलवा देखने को मिल रहा है। भिलाई के रहने वाले शशांक सिंह ने शुक्रवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को अपनी तूफानी पारी से धो डाला। शशांक सिंह ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 28 गेंदों में नाबाद 68 रन की तूफानी पारी खेलकर पंजाब को 8 विकेट से जीत दिला दी। शशांक ने 28 गेंदों में 2 चौके व 8 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली। इससे पहले शशांक ने 5 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर पंजाब की जीत दिलाई थी।

याद रखी जाएगाी शशांक की ये पारी
शशांक सिंह ने इससे पहले भी पंजाब किंग्स को आईपीएल 2024 में असंभव स्थिति से गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिलाई। जब शशांक क्रीज पर उतरे तो पंजाब के जीत की संभावना 5 प्रतिशत से भी कम थी। 200 रनों का लक्ष्य का पीछा करते समय टीम ने 70 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। 29 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाकर शशांक ने अपनी टीम को जीत दिला दी। पंजाब किंग्स के कमबैक के साथ ही शशांक की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली गई ये पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

242.86 की स्ट्राइक रेट

शशांक सिंह 28 गेंद पर 242.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 68 बनाकर नॉट आउट लौटे। जॉनी बेयरस्टो और शशांक के बीच तीसरे विकेट के लिए 37 गेंद पर 84 रन की अटूट साझेदारी हुई। पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत के पीछे है छत्तीसगढ़ के स्टार क्रिकेटर शशांक सिंह की रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी।

ad

You may also like