भिलाई के पत्रकार रोमशंकर यादव का कौन बनेगा करोड़पति में सम्मान

महानायक अमिताभ बच्चन के सामने पत्रकार रोमशंकर यादव

महानायक अमिताभ बच्चन के सामने गूंजा जय जोहार

भिलाई नगर। दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार रोमशंकर यादव ने प्रतिष्ठित टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में छत्तीसगढ़ की अस्मिता और संस्कृति की गूंज सुनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्हें उत्कृष्ट पत्रकारिता और जनहित के प्रति समर्पण के लिए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। यह क्षण न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय बन गया। (Bhilai journalist Romshankar Yadav honoured in Kaun Banega Crorepati)

कार्यक्रम के दौरान जब रोमशंकर यादव ने अपनी बात की शुरुआत पारंपरिक अभिवादन “जय जोहार” से की, तो महानायक अमिताभ बच्चन सहित पूरा स्टूडियो तालियों से गूंज उठा। उन्होंने अपनी बातचीत में छत्तीसगढ़ की मिट्टी, संस्कृति और जनजीवन की सादगी को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। पर्यावरण के प्रति उनकी समपर्ण भाव को सुनकर महानायक को अपने पिता की याद आई। उन्होंने कहा कि परिवार के हर सदस्य के जन्म दिन पर एक पौधा जरुर लगाते है।

पर्यावरण सरंक्षण के प्रति समर्पित पत्रकार

दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार रोमशंकर यादव लंबे समय से समाज, पर्यावरण और जनहित से जुड़े मुद्दों को अपनी लेखनी के माध्यम से प्रमुखता से उठाते आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भिलाई स्टील प्लांट (BSP) द्वारा पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर भी चिंता जाहिर की और पर्यावरण प्रेमी गैंदलाल देशमुख जैसे लोगों के उदाहरण देकर बताया कि सादगी में रहकर भी पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ा कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गैंदलाल देशमुख उनके प्रेरणास्रोत हैं और उनसे उन्होंने सीखा है कि समाज में बदलाव लाने के लिए समर्पण सबसे बड़ा साधन है।

पत्रकार ने पेश की छत्तीसगढ़ की संस्कृति और संवेदना की सशक्त पहचान

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर रोमशंकर यादव ने न केवल पत्रकारिता की गरिमा को नई ऊंचाई दी, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और संवेदना की सशक्त पहचान भी पेश की। भिलाई और पूरे दुर्ग क्षेत्र में उनके इस गौरवशाली सम्मान पर खुशी और गर्व का माहौल है। समाज के विभिन्न वर्गों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश