महाकुंभ से लौट रहे भिलाई के परिवार की कार खाई में गिरी, महिला की मौत, 6 घायल

महाकुंभ से लौट रहे भिलाई का परिवार सड़क हादसे का शिकार, खाई में गिरी कार, एक महिला की मौत, छह लोग घायल

एक ही परिवार के 6 लोग घायल

CG Prime News@भिलाई. महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला परिवार मध्यप्रदेश में सड़क हादसे का शिकार हो गया। भिलाई निवासी परिवार की कार गहरे खाई में गिर गई। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

3 की हालत गंभीर

बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला राखी सिकदार को मृत घोषित कर दिया गया है। बाकी सभी घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है। इसमें तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

भिलाई लौटते वक्त हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई के रिसाली निवासी सिकदार परिवार 19 फरवरी को अर्टिगा कार सीजी 07 बीएस 3173 से महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गया था। 20 फरवरी को सभी लोग महाकुंभ स्नान कर शहडोल-पंडरिया मार्ग से होते हुए भिलाई लौट रहे थे।

बेकाबू कार पेड़ से टकराई फिर खाई में गिरी

इसी तरह तरच गांव के पास उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, फिर खाई में जा गिरी। कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर मध्य प्रदेश की बजाग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस 108 और डायल 100 की टीम की मदद से सभी घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग भेजा गया।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश