भिलाई के आसिफ का NDA में चयन, ऑल इंडिया में 65 वीं रैंक, पिता बोले सिर ऊंचा हो गया 

CG Prime News@दुर्ग. इस्पात नगरी भिलाई के आसिफ का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के लिए चयन हुआ है। मोहम्मद आसिफ खान का शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद सेक्टर-6 में सम्मान किया गया। स्टेशन मरोदा निवासी मोहम्मद आसिफ खान ने NDA की परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर 65 वीं रैंक लाकर उत्तीर्ण की है।

आसिफ के पिता मोहम्मद अफसर खान की आजाद मार्केट रिसाली में वेल्डिंग की शॉप है और वे जामा मस्जिद रिसाली के सेक्रेट्री भी हैं। प्रवेश संबंधी तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आसिफ 21 जून को इंदौर के लिए रवाना हो रहे हैं। जहां 22 जून से महू में इनका 4 साल का प्रशिक्षण का दौर शुरु होगा।

इसके बाद आसिफ सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। आसिफ की इस सफलता से जहां उनके घर में खुशियों का माहौल है, वहीं समाज भी उनकी सफलता से गदगद है। NDA चयन के माध्यम से देश सेवा करने जा रहे मोहम्मद आसिफ खान का शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद सेक्टर-6 में मौजूद नमाजियों ने गुलपोशी से इस्तकबाल किया।

भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने आसिफ की कामयाबी के बारे में बताते हुए कहा कि यह पूरे भिलाई ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए फख्र की बात है कि हमारे शहर का नौजवान फौज के जरिए मुल्क की खिदमत करने जा रहा है।

इमामत कर रहे मौलाना जलालुद्दीन और तमाम नमाजियों ने भी मुबारकबाद देते हुए आसिफ की कामयाबी के लिए दुआएं की। आसिफ के पिता मोहम्मद अफसर खान ने इस्तकबाल के लिए शुक्रिया अदा किया। आसिफ की स्कूली पढ़ाई 10 वीं तक रिसाली के मैत्री विद्या निकेतन में हुई है। इसके बाद उन्होंने 11 वी और 12 वीं की पढ़ाई BSP सीनियर सेंकडरी स्कूल सेक्टर-7 से पूरी की है।

मस्जिद में इस्तकबाल के दौरान हाफिज मौलाना मंजर हसन, सेक्रेटरी सय्यद हुसैन,अब्दुल हफीज़, तहूर पवार,जमील कुरैशी,शमीम अहमद,सैयद आतिफ अली,इब्राहिम अहमद, वहीद खान,जफर जावेद,अलीम सिद्दीकी,एम ए परवेज़, मुहम्मद अजहर,ज़ियाउद्दीन अहमद,अब्दुल जाकिर खान, हमीदुलुल्लाह सिद्दीकी, अब्दुल कलाम,नसीम खान,शाहिद खान, मुहम्मद ज़मीर,अरमान बेग, हकीम चौधरी और फ़राज़ अहमद सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Related posts

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश