विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2026 में भिलाई के छात्र का चयन

विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग–2026 में चयनित भिलाई के कृष्णा रेड्डी

भिलाई। दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग–2026 में भिलाई को गौरव दिलाते हुए रुंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी के छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवक कृष्णा रेड्डी का चयन हुआ है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देशभर से लगभग 50 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से केवल 1500 युवाओं को अंतिम रूप से नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय संवाद के लिए आमंत्रित किया गया।

चार चरणों में हुआ चयन

कृष्णा रेड्डी ने इस कार्यक्रम के लिए चार चरणों की कठिन चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया। इसमें राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, विषयगत प्रस्तुतीकरण और साक्षात्कार शामिल थे। युवा, लोकतंत्र और शासन विषय पर दिए गए प्रस्तुतीकरण में उन्होंने 74 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।

राज्य स्तर पर दूसरा स्थान

प्रस्तुतीकरण के बाद हुए साक्षात्कार चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कृष्णा रेड्डी ने राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय संवाद के लिए चयनित हुए। कार्यक्रम से पूर्व छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से चयनित 45 युवाओं को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित विदाई समारोह में आमंत्रित किया गया।

मुख्यमंत्री से संवाद, दिल्ली में राष्ट्रीय मंच

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रतिभागियों से संवाद किया। 8 जनवरी को प्रतिनिधिमंडल रायपुर से नई दिल्ली रवाना हुआ। 9 जनवरी को कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ, जहां कृष्णा रेड्डी को युवा, लोकतंत्र और शासन विषय समूह में स्थान मिला। 10 जनवरी को विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श सत्र हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल रहे।

प्रधानमंत्री से सीधा संवाद

12 जनवरी को समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चयनित युवाओं से सीधा संवाद किया और उनके सुझावों को विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण बताया।

विश्वविद्यालय में हर्ष

कृष्णा रेड्डी की उपलब्धि पर रुंगटा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति संतोष रुंगटा, कुलपति डॉ. जवाहर सूरीशेट्टी, प्रो-चांसलर डॉ. सौरभ रुंगटा, सीईओ सोनल रुंगटा, कुलसचिव डॉ. एजाजुद्दीन एवं एनएसएस अधिकारी डॉ. सत्यधर्म भारती ने हर्ष व्यक्त किया।

Related posts

सुपेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बुलेट से गांजा ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार

मोहन नगर में 3.160 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

भिलाई में सीमाकर वसूली पर विवाद, प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने हस्तक्षेप मांगा