आवारा कुत्तों को पकडऩे भिलाई निगम ने बनाई टीम, इस नंबर पर करें कॉल

आवारा कुत्तों को पकडऩे भिलाई निगम ने बनाई टीम, इस नंबर पर करें कॉल

CG Prime News@भिलाई. आवारा कुत्तों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए भिलाई निगम एक्शन में आ गई है। अब एक शिकायत पर ही निगम की टीम आवारा कुत्तों को पकडऩे पहुंचेगी। भिलाई निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने नियमानुसार एजेंसी को नियुक्त किया है। वह एजेंसी टोल फ्री नंबर निदान 1100 पर आ रहे मांग के हिसाब से कुत्ता पकडऩे का कार्य कर रही है।

निगम ने की लोगों से अपील
नगर निगम भिलाई क्षेत्र में सड़क में आवारा कुत्तों का जमवाड़ा बढ़ गया है। आए दिन लोगों की शिकायत रहती थी की सड़क के कुत्ते बहुत परेशान कर रहे हैं। उसी के देखते हुए सभी नागरिकों से निवेदन है कि अपने-अपने घरों के कुत्तों को बंद करके अपने घरों में रखें। उनके गले में पट्टा भी लगा दे, जिससे कुत्ता पकडऩे वालों को पहचान में आसानी हो। जो कुत्ते पकड़े जा रहे हैं उनका बधियाकरण भी किया जा रहा है। जिससे उनकी और जनसंख्या बढऩे पर विराम लगाया जा सके। उन कुत्तों को डॉक्टरी उपचार कर देने के बाद उन्हें उन्हें छोड़ दिया जा रहा है।

किया जा रहा कुत्तों का बधियाकरण
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि अभी कुत्तों की संख्या ज्यादा हो गई है। एजेंसी धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों में जाकर के कुत्ता पकडऩे का कार्य करेगी । कुत्ता पकडऩे की एक प्रक्रिया है। यह भी ध्यान रखना है कि उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक क्षति ना हो। बस उनकी प्रजनन क्षमता बंद हो जाए जिससे और कुत्ते ना पैदा हो। अभी तक 35 से अधिक कुत्तों का बधियाकरण किया जा चुका है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश