Bhilai: बिना सूचना गायब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस

भिलाई@CG Prime News. बिना सूचना के गैरहाजिर नेवई आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।अपर कलेक्टर दौरा करते हुए अचानक आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच गए। जहां रजिस्टर को चेक किया। स्टाफ की पूछताछ से पता चला कि कार्यकर्ता ने न तो मौखिक और न ही लिखित में कोई सूचना दी है।

अपर कलेक्टर व नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे बुधवार को नेवई क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे थे। आंगनबाड़ी केन्द्र में केवल सहायिका मौजूद थी। समय पर उपस्थित नहीं होने की विधिवत सूचना कार्यकर्ता ने नहीं दी थी। इसे कार्य में लापरवाही मानते हुए अपर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। आयुक्त ने केन्द्र में गंदगी देख नाराजगी जाहिर की। सहायिका को चेतावनी दी कि ईमानदारी से कार्य करें। सामाग्रियों को सहेजकर एयर टाइट डिब्बे में रखने के निर्देश दिए।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस