Bhilai: जामुल ACC अंडर ब्रिज के पास राहगीरों से मोबाइल, पर्स झपटपारी करने वाला एक युवक और तीन अपचारी बालक गिरफ्तार

Bhilai: जामुल ACC अंडर ब्रिज के पास राहगीरों से मोबाइल, पर्स झपटपारी करने वाला एक युवक और तीन अपचारी बालक गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के जामुल थाना पुलिस ने झपटमारी करने वाले एक आरोपी और तीन अपचारी नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शानिवार को बताया कि आरोपियों ने एसीसी अंडर ब्रिज के आगे नहर रोड पर दो अलग-अलग लोगों से झपटमारी की थी। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल, एक लेडिस बैग और 200 रुपए कैश जब्त किया गया है।

धक्का देकर बहन का पर्स छीना

प्रार्थी टेक प्रताप बंजारे निवासी श्याम नगर केम्प-2 भिलाई ने जामुल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 16 मई की रात 8 बज बहन को लेकर शिवपुरी छोडऩे जा रहा था। इसी बीच एसीसी अंडर ब्रिज के आगे नहर रोड के पास कुछ लड़के वहां खड़े थे। जिन्होंने धक्का देकर बहन का बैग, मोबाइल झपट लिया और वहां से भाग गए।

ड्यूटी से लौटते वक्त मोबाइल झपट लिया

इसी तरह जामुल निवासी गणेश राम निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 मई को रात 8.30 बजे अपनी ड्यूूटी कर घर जा रहा था। एसीसी अंडर ब्रिज के आगे नहर रोड के पास कुछ लड़के आए और मोबाइल झपट कर ले गए। प्रार्थियों की रिपोर्ट पर जामुल थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

संदेह के आधार पर पकड़ा तो जुर्म किया स्वीकार

जामुल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई में जुट गई। संदेहियों की पता तलाश में लग गई। हुलिया के आधार पर संदेही रूपेश भारती उर्फ तोता को पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने तीन विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर घटना कारित करना बताया। झपटमारी किए बैग और मोबाईल को बरामद कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। विधि से संघर्षरत बालकंों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि केशेन्द्र चैहान, बेनी सिंह राजपूत, आरक्षक जी. सामवेल का विशेष योगदान रहा।

 

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस