भिलाई निगम के कुर्की दल ने वसूले 1.38 लाख रुपये

बकाया संपत्तिकर वसूली के दौरान भिलाई निगम का कुर्की दल

भिलाईनगर | नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा वित्तीय स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बकाया कर वसूली अभियान तेज कर दिया गया है। निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार गठित कुर्की दल ने गुरुवार को जोन क्रमांक-2 वैशाली नगर सहित अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल 1.38 लाख रुपये की वसूली की।

जोनवार वसूली का विवरण

निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार,

जोन क्रमांक-2- वैशाली नगर क्षेत्र से ₹1,03,506,   जोन-5 क्षेत्र से ₹23,137,   सड़क बाधा शुल्क के रूप में ₹6,000

इस प्रकार कुल ₹1,38,643 की राशि मौके पर ही वसूल की गई।

डोर-टू-डोर संपर्क, कुर्की की चेतावनी

कुर्की दल द्वारा बकायादारों से सीधे संपर्क कर उन्हें लंबित संपत्तिकर का भुगतान तत्काल करने के लिए समझाइश दी गई। दल ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय में कर जमा नहीं करने की स्थिति में संबंधित भवन अथवा भूमि को कुर्क कर बकाया राशि वसूल की जाएगी। कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए कई भवन एवं भूमि स्वामियों ने मौके पर ही कर राशि जमा की।

निगम की नागरिकों से अपील

नगर निगम भिलाई ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बकाया संपत्तिकर को शीघ्र निगम कोष में जमा करें। अन्यथा कुर्की की स्थिति में इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित भवन या भूमि स्वामी की होगी।

कार्रवाई में ये रहे मौजूद

कुर्की अभियान के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम, दुर्योधन साहू, गणित बघेल, टेकराम हरिन्द्रवार एवं भूषण सागर सहित निगम का राजस्व अमला उपस्थित रहा।

Related posts

ऑपरेशन साइबर शील्ड: 11 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार

खमतराई में सूने मकान की चोरी, पड़ोसी सहित दो आरोपी गिरफ्तार

आधार बेस उपस्थिति और कर्मयोगी पंजीयन का प्रशिक्षण