भिलाई शहर को पूरे भारत में मिला Self-sustainable सिटी का अवार्ड, स्वच्छता का फिर मनवाया लोहा

भिलाई. CG Prime News. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट जारी कर दिया। लगातार चौथे साल इंदौर देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में नंबर वन पर काबिज रहा। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है। वहीं छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर को देशभर में सेल्फ-ससटेनेबल सिटी का अवार्ड मिला है। छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य के रूप में चुना गया है। स्वच्छता अभियान में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भिलाई, चरोदा नगर निगम तथा पाटन नगर पंचायत को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री देश के सबसे स्वच्छ शहरों की रैंकिंग की भी घोषणा की।

भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के तीन-तीन निकायों ने अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी है। निकायों द्वारा द्वारा जमीनी स्तर पर स्वच्छता प्रदर्शन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय ने पिछले वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण लीग की शुरुआत की थी। इसमें शहरों और कस्बों की त्रैमासिक सफाई का आंकलन, तीन तिमाहियों में किया गया। अंतिम स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणामों के आधार पर 25 प्रतिशत वेटेज दिया गया।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल