Bhilai Breaking: नंदिनी एयरबेस में लगी भयंकर आग

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के नंदिनी एयरबेस में सोमवार को भयंकर आग लग गई। ग्राम नंदिनी में स्थित नंदनी एयरबैस के अंदर सूखे पेड़ों में भीषण आग लगी थी। जो कि पूरे एयरबेस में फैल गई थी। तत्काल सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग से अग्निशमन के दमकल टीमों को मौके पर रवाना किया गया।

वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने एयरबेस में फैले आग को अलग- अलग स्थानों पर जाकर बड़े बहादुरी से कंट्रोल किया। आग को एयरबेस में स्थित कंट्रोल रूम और कार्यालय की तरफ बढ़ने से रोक लिया गया।जिससे जिले में बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बच गया।

घटना का कारण फिलहाल जांच विषय है। जो पुलिस बल द्वारा जांचा जा रहा है। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दल प्रभारी महेन्द्र चन्देल अग्निशमन कर्मचारी रमेश कुमार, भीषम, धर्मेन्द्र कुमार ने घटना स्थल पर समय पर पहुँच कर बड़ी घटना होने से संभाल लिया।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल