Bhilai: रिसाली के अंगूरी बार में एफसीआई के अकाउंट अफसर ने की आत्महत्या, फंदे पर लटकी मिली लाश

भिलाई@CG Prime News. रिसाली कृष्णा टॉकीज रोड स्थित अंगूरी बार में एफसीआई के अकाउंट ऑफिसर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का शव बार के कमरा नंबर 110 में पर्दे के फंदे में झूलता हुआ मिला। घटना की सूचना पर तुरंत नेवई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर शाम को मृतक के परिजन और दोस्त उसे ढूंढते हुए अंगूरी बार पहुंचे। जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। जब दरवाजा को धक्का देकर वे अंदर घुसे तो आकांक्षा कुंज निवासी अरूमय मोइत्रा का शव फंदे पर मिला। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मौके से कोई सुसाइडल नोट बरामद नहीं हुआ है।

शराब पीने के लिए बुक किया था कमरा

पुलिस ने बताया कि मृतक के दोस्तों के अनुसार अरूमय रोजाना शराब पीने के लिए अंगूरी बार जाता था। बार के स्टाफ ने बताया कि मृतक ने उनसे कमरा बुक करने के लिए कहा फिर वे शराब लेकर अंदर चले गए। शनिवार देर शाम जब परिजन पहुंचे तब कमरे में उनकी लाश मिली। नेवई थाना टीआई भावेश साव ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। इसलिए हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है। पीएम रिपार्ट आने पर पूरे घटनाक्रम का खुलासा होगा। फिलहाल मर्ग कायम कर बार के स्टाफ, मृतक के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Related posts

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP

61 लाख के मादक पदार्थ नष्ट