Bhiali: शराब के नशे में मां से मारपीट कर रहा था सौतेला पिता, गुस्साए दो बेटों ने फावड़े से मारकर कर दी हत्या

Bhiali: शराब के नशे में मां से मारपीट कर रहा था सौतेला पिता, गुस्साए दो बेटों ने फावड़े से मारकर कर दी हत्या

CG Prime News@भिलाई.Step sons killed their father in Ahiwara Bhilai शराब पीकर मां से गाली-गलौज और मारपीट करने वाले सौतेले पिता को दो बेटों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा की है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दोनों सौतेले बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटों ने फावड़ा और डंडा से पीट-पीटकर पिता की हत्या की है। हत्या में प्रयुक्त फावड़ा और डंडा जब्त कर लिया गया है।

खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था मृतक

नंदिनी थाना पुलिस ने बताया कि घटना 30 सितंबर शाम की है। प्रार्थी अरूण कुमार बंजारे के पड़ोस में रहने वाले इसके बड़े पिता की पुत्री मीरावती के घर से झगड़ा लड़ाई और रोने की आवाज सुनाई दी। जिस पर प्रार्थी ने मीरावती के घर जाकर देखा तो मीरावती का पति बलविन्दर सिंग खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसके सिर, चेहरे में चोट से खून निकल रहा था।

बेटों ने मार-मारकर कर दी हत्या

मीरावती से पूछने पर उसने बताया कि पति शराब पीकर घर आया और गाली-गलौज कर मारपीट कर जमीन में उसे पटक दिया। जिसे देखकर उसके पुत्र त्रिलोचन कोसरे व भूपेश कोसरे ने सौतेले पिता बलविन्दर सिंग के साथ मारपीट किया। त्रिलोचन कोसरे ने आंगन में रखे रापा (फावड़ा) से और भूपेश कोसरे डण्डे से बलविन्दर सिंग को मार दिया। जिससे बलविन्दर सिंग के सिर व चेहरे में चोट आई। मारपीट से बलविन्दर सिंग की मृत्यु हो गई।

आरोपियों ने जुर्म किया स्वीकार

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अप.क. 245/2025, चारा 103 (1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के आरोपी त्रिलोचन कोसरे व भूपेश कोसरे को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा और डण्डा जब्त कर लिया गया है। आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. त्रिलोचन कोसरे, उम्र 22 वर्ष, निवासी अहिवारा
2. भूपेश कोसरे, उम्र 20 वर्ष, निवासी अहिवारा

Related posts

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार

रायपुर में 50 लाख कैश के साथ 4 सटोरिए गिरफ्तार, ID भी बेचते थे

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी विवाद के बीच CM साय ने दिया बड़ा बयान