भिलाई: शादी से पहले युवक ने लॉज में लगा ली फांसी, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाले शव

भिलाई@CG Prime News. पावर हाउस लॉज में गुरुवार को एक युवक की लाश मिली. सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने दरवाजा को सब्बल से तोड़कर अंदर घुसी. लाश को फांसी के फंदे से पुलिस ने उतारा और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है. बताया जा रहा है कि युवक की शादी फरवरी में होने वाली थी. पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिया है.

छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि घासीदास नगर जामुल निवासी प्रकाश सिंह (22वर्ष) बुधवार की रात अपना केशरी लॉज में रुका था. वह मूलतः बिहार का रहने वाला है. जिसकी लाश आज सुबह कमरे से बरामद हुई. पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि प्रकाश की करीब तीन माह पूर्व सगाई हो चुकी थी. फरवरी शादी थी. सगाई के बाद से ही प्रकाश अपने ससुराल में निवास करता था और जामुल में कंपनी में काम करता था.

मंगेतर की गाड़ी लेकर घर से निकला

पुलिस ने बताया कि प्रकाश अपनी होने वाली पत्नी की स्कूटर लेकर घर से निकला और रात 10 बजे अपना केशरी लॉज में कमरा लेकर रुका था. यहां उसके परिवार का कोई भी नहीं रहता है. प्रकाश के शादी का कार्ड 28 जनवरी को छपना था. लेकिन प्रकाश के आत्महत्या करने से ससुराल वाले भी सकते में है.

Related posts

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP

61 लाख के मादक पदार्थ नष्ट