मधुमक्खियों ने मजदूरों को बनाया निशाना, हमले में 15 घायल, मची अफरा-तफरी

बालोद। बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किसनपूरी में उस समय हड़कंप मच गया जब नदी सफाई कार्य के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में 15 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मजदूर रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत नदी की सफाई का काम कर रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई, और वे जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

क्या है घटनाक्रम

हालांकि भागने के बावजूद, 15 मजदूरों को मधुमक्खियों ने डंक मारकर घायल कर दिया। घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमडुला लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थिति पर नजर रख रही है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश