अवैध सट्टा कारोबार पर पुलिस का शिकंजा
राजनांदगांव। जिले में अवैध सट्टा, जुआ एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बसंतपुर पुलिस ने सटोरियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम, मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित सट्टा लिखने का सामान जब्त किया है।
मुखबिर सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सागरपारा क्षेत्र में दबिश दी।
कमीशन पर लिखवाया जा रहा था सट्टा
जांच में सामने आया कि आरोपी बिसेन सोनकर द्वारा कमीशन के बदले आरोपी लोमेन्द्र निर्मलकर से सट्टा पट्टी लिखवाई जा रही थी। दोनों आरोपी अवैध रूप से धन अर्जित करने की नीयत से सट्टा कारोबार में लिप्त पाए गए।
जप्त सामग्री का विवरण
पुलिस ने आरोपी बिसेन सोनकर के कब्जे से 02 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप, 01 कैल्कुलेटर, 01 रजिस्टर, 02 पेन एवं ₹5,000 नगद जब्त किए। वहीं आरोपी लोमेन्द्र निर्मलकर के पास से 01 मोबाइल फोन एवं ₹5,100 नगद बरामद किए गए। कुल मिलाकर ₹10,100 नकद, 03 मोबाइल, 01 लैपटॉप, 02 कैल्कुलेटर एवं सट्टा पट्टी जब्त की गई।
पूर्व में भी दर्ज हैं प्रकरण
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी बिसेन सोनकर के विरुद्ध पूर्व में भी थाना बसंतपुर में सट्टा से संबंधित प्रकरण दर्ज है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 16/26 धारा 6, 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सटोरियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
इनकी रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक देवादास भारती, आरक्षक रूपेंद्र वर्मा, राजेश बंदेश्वर, प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी एवं कुश बघेल की सराहनीय भूमिका रही।